महाराजपुर में मोटरसाइकिलों में आग, 4-5 बाइक जलकर खाक, गैरेज मालिक ने पुलिस में दी शिकायत
साहिबगंज, {तालझारी} : सदर प्रखंड मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर महाराजपुर रेलवे फाटक के पास स्थित एक मोटरसाइकिल गैरेज में रविवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे 4 से 5 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, गैरेज के पास पटाखे से चिंगारी उठी, जिसने बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया।
गैरेज मालिक अशोक मंडल (मीना बाजार निवासी) ने बताया कि मोटरसाइकिलें रिपेयरिंग के लिए मेरे गैरेज में थीं। रात को किसी ने सूचना दी कि आग लग गई है। मौके पर पहुंचा तो सब कुछ जल चुका था। अशोक ने पुलिस में आवेदन दिया है और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है।
वहीं, मामले को लेकर तालझारी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नुकसान का आकलन जारी है। लोगों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि बाइकों को बचाना मुश्किल हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सबूतों की जांच कर रही है। थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडे ने कहा कि गैरेज मालिक को उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

0 Response to "महाराजपुर में मोटरसाइकिलों में आग, 4-5 बाइक जलकर खाक, गैरेज मालिक ने पुलिस में दी शिकायत"
Post a Comment