हाईवे और मुख्य मार्गों पर बेलगाम ओवरलोडिंग, सड़कें क्षतिग्रस्त—लोगों का जनजीवन प्रभावित
साहिबगंज क्षेत्र में ओवरलोड ट्रकों, डंपरों और ट्रैक्टरों की अनियंत्रित आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है। दिन हो या रात, हाईवे से कस्बों व बाजारों तक भारी मात्रा में ओवरलोड वाहन बिना किसी कार्रवाई के चलते देखे जा सकते हैं। टनों भार से लदे वाहनों की इस बेधड़क आवाजाही से सड़कें तेजी से टूट रही हैं, बाज़ारों में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है और हादसों का खतरा बढ़ गया है। इससे स्थानीय निवासी और दुकानदार बेहद परेशान हैं।
लोकेटर और सेटिंग के सहारे चल रहा ओवरलोडिंग का पूरा नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, ओवरलोड वाहन “लोकेटर सिस्टम”, “दबंग परिवहन नेटवर्क” और संगठित माफिया संचालन के सहारे आसानी से विभिन्न रूटों पर चलते हैं। कई मार्ग तो रात के समय “फ्री पास कॉरिडोर” की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं, जहाँ वाहनों की जांच व रोकथाम लगभग ना के बराबर है।
विभागों पर सवाल—कार्रवाई कागज़ों तक सीमित
स्थानीय लोगों का आरोप है कि परिवहन विभाग, खनन विभाग और पुलिस को ओवरलोडिंग की पूरी जानकारी है, लेकिन कार्रवाई केवल औपचारिक स्तर पर होती है। कई चालक बिना नंबर प्लेट, अवैध दस्तावेज़ या बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के सड़क पर दौड़ते दिखाई देते हैं।
दुकानदार अजय पंडित बताते हैं कि हर आधे घंटे में एक न एक ओवरलोड ट्रक या डंपर मार्ग से गुजरता है, जिससे धूल, शोर और जाम के कारण जीवन कठिन हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि मानो किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा हो।
प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग तेज
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई, प्रमुख मार्गों पर कड़ी चेकिंग और ओवरलोड वाहनों की तुरंत जब्ती की मांग की है। शहर के बुद्धिजीवियों ने परिवहन और खनन विभाग की संयुक्त टीम गठित करने तथा रात के समय विशेष अभियान चलाने की सलाह दी है।

0 Response to "हाईवे और मुख्य मार्गों पर बेलगाम ओवरलोडिंग, सड़कें क्षतिग्रस्त—लोगों का जनजीवन प्रभावित"
Post a Comment