छड़ दुकान में चोरी, व्यापारियों में आक्रोश, बढ़ रहा अपराध-पुलिस गायब


छड़ दुकान में चोरी, व्यापारियों में आक्रोश, बढ़ रहा अपराध-पुलिस गायब

साहिबगंज : जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर {कल्याणी} में स्थित एक छड़ की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर पीछे के दरवाजे से 12 एमएम का 15 बंडल छड़ (साढ़े सात क्विंटल, कीमत ₹40,000) चोरी कर ली।    

दुकानदार जय प्रकाश भगत ने बताया कि गुरुवार सुबह स्टाफ दुकान खोलने आया तो ताला टूटा मिला। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अपराध बढ़ रहा है और पुलिस गायब है।

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि बिना सुरक्षा हमलोग व्यापार कैसे करें? प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। जबकि विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि चोर छड़ चुराने नहीं आए थे, बल्कि मोटा माल छांकने के चक्कर में आए थे।

थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय के अनुसार, मामले की छानबीन जारी है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि महाराजपुर में बीते कुछ दिनों पहले भी एक सरकारी शराब दुकान में चोरों ने शटर काटकर लगभग 50 हजार रुपए की शराब और नगद की चोरी की थी, जिसका सुराग अब तक नहीं लग पाया है


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "छड़ दुकान में चोरी, व्यापारियों में आक्रोश, बढ़ रहा अपराध-पुलिस गायब"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel