सारी संपत्ति जनसुराज को दान करेंगे PK, 1.18 लाख वार्डों में करेंगे जनता से सीधा संवाद
जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने अपने एक दिवसीय मौन उपवास के बाद सोमवार को जनता के नाम एक अहम संदेश जारी किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन सुराज केवल सत्ता परिवर्तन का प्रयास नहीं, बल्कि बिहार में सामाजिक और राजनीतिक सुधार का व्यापक अभियान है।
उन्होंने घोषणा की कि 15 जनवरी से वे बिहार के सभी 1,18,000 वार्डों में जाकर जनता से सीधे संवाद करेंगे। इस दौरान वे सरकार द्वारा किए गए वादों की वास्तविक स्थिति लोगों के सामने रखेंगे तथा उन वादों को पूरा कराने की पहल भी करेंगे।
प्रशांत किशोर ने यह भी खुलासा किया कि वे पिछले 5 वर्षों की 90% कमाई और 20 वर्षों की लगभग पूरी संपत्ति जन सुराज को दान कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि कम से कम 1000 रुपये का योगदान कर जन सुराज अभियान को मजबूत बनाएं, ताकि वे व्यक्तिगत रूप से डोनर्स से मिल सकें और अभियान को नए स्तर पर ले जा सकें।

0 Response to "सारी संपत्ति जनसुराज को दान करेंगे PK, 1.18 लाख वार्डों में करेंगे जनता से सीधा संवाद"
Post a Comment