आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी के दुरुपयोग पर रोक का नया प्लान
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड को नई सुरक्षा व्यवस्था और सरल डिज़ाइन के साथ पेश करने की तैयारी में है। प्रस्तावित बदलावों के अनुसार, भविष्य में आधार कार्ड पर सिर्फ धारक की फोटो और QR कोड होगा। इसमें आधार नंबर, नाम, पता, जन्म तिथि या अन्य व्यक्तिगत विवरण शामिल नहीं होंगे।
UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में बताया कि आधार की फोटो कॉपी या डिजिटल कॉपी से होने वाले दुरुपयोग (misuse) को रोकने के लिए नए दिशानिर्देश तैयार किए जा रहे हैं। नए डिज़ाइन में QR कोड में एन्क्रिप्टेड जानकारी होगी, जिसे केवल अधिकृत स्कैनर ही पढ़ सकेंगे।
इस फैसले का मुख्य उद्देश्य है कि होटल, टेलीकॉम कंपनियाँ, आयोजक, कार्यालय या कोई भी संस्था आधार कार्ड की कॉपी लेकर व्यक्तिगत डिटेल्स का गलत उपयोग न कर सके। QR आधारित सत्यापन से वास्तविकता की पुष्टि तो होगी, लेकिन व्यक्ति की निजी जानकारी सुरक्षित बनी रहेगी।
UIDAI दिसंबर 2025 से नए नियम लागू करने की योजना बना रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव डेटा गोपनीयता, सुरक्षा और पहचान के सुरक्षित उपयोग की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

0 Response to "आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी के दुरुपयोग पर रोक का नया प्लान"
Post a Comment