मॉडल कॉलेज राजमहल में रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान-महादान का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत


मॉडल कॉलेज राजमहल में रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान-महादान का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत

साहिबगंज: मॉडल कॉलेज राजमहल व एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में तथा सदर अस्पताल {रक्त अधिकोष} के सहयोग से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में विद्यार्थियों, कॉलेज के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने “रक्तदान—महादान” का संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान ऐसा पुनीत कार्य है, जिससे किसी जरूरतमंद लोगों का जीवन प्रत्यक्ष रूप से बचाया जा सकता है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बधाई देते हुए उनके नि:स्वार्थ सहयोग की सराहना की।

इस शिविर में विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों, शिक्षकों और कॉलेज के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानव सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से प्रसन्नजीत कर्मकार, अक्षय, प्रसन्नजीत मंडल, निशा कुमारी,

तथा कॉलेज कर्मी श्याम लाल उरांव, जयकर सिंह, प्रकाश महतो आदि शामिल रहे। सभी रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से आगे आकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने “रक्तदान-महादान” विषय पर विस्तृत जानकारी दी और रक्तदाताओं की भावना,

समर्पण और नि:स्वार्थ सहयोग के लिए उन्हें दिल से बधाई दी। इस अवसर पर राजमहल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू, सीएचओ मुस्कान कुमारी, लैब  सहायक शुभम गोस्वामी, लैब टेक्नीशियन संदीप कुमार ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मॉडल कॉलेज राजमहल में रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान-महादान का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel