शहीद सुबोध सिंह की स्मृति में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित


शहीद सुबोध सिंह की स्मृति में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

साहिबगंज : झारखंड युवा क्लब के तत्वाधान में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति और कला के माध्यम से अपनी भावनाओं को रंगों के माध्यम से व्यक्त किया। शहीद नायक सुबोध सिंह की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता में जमुना दास गर्ल्स हाई स्कूल और पीएमश्री उत्कर्ष नगर पालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के निणार्यक के रूप में ज्योति कुमारी, श्रृति कुमारी, जमुना दास बालिका विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद यूसुफ और बबीता कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की कला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम है।

कार्यक्रम के आयोजक विनोद कुमार यादव ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और 3 नवंबर को शहीद नायक सुबोध सिंह की स्मृति में माल्यार्पण एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में देशभक्ति की भावना और युवाओं में रचनात्मकता को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। आगे भी इस तरह के आयोजन निरंतर किए जाते रहेंगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "शहीद सुबोध सिंह की स्मृति में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel