पढ़ाई के दबाव में घर से भागा नाबालिग, बरहरवा RPF ने किया रेस्क्यू
साहिबगंज : शुक्रवार को बरहरवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, हमराह कांस्टेबल अजय कुमार और कांस्टेबल अजय कुमार की टीम गश्त पर थी, तभी एक नाबालिग लड़के को प्रतीक्षालय में संदिग्ध अवस्था में पाया, जो घर से भागकर दिल्ली जाने की तैयारी में था।
पूछताछ के क्रम में लड़के ने बताया कि वह पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण घर से भाग गया है और मजदूरी करने दिल्ली जा रहा है। आरपीएफ ने लड़के को अपने कब्जे में लेकर बाल संरक्षण मंथन को सूचित किया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़के को बाल संरक्षण मंथन की अनुराधा मंडल को सौंप दिया।
16 वर्षीय लड़के ने बताया कि वह पाकुड़ जिला का रहने वाला है और माता-पिता के दबाव के कारण वह घर से भाग गया है। उसने बताया कि पढ़ाई में मन नहीं लगाता है, इसीलिए मजदूरी करने दिल्ली जाना चाहता है। आरपीएफ की इस पहल से न सिर्फ एक नाबालिग लड़के को गलत रास्ते पर जाने से बचाया गया, बल्कि आरपीएफ की सतर्कता और जिम्मेदारी के कारण लड़के को उसके परिवार के पास सकुशल पहुंचाया जा सकेगा।
0 Response to "पढ़ाई के दबाव में घर से भागा नाबालिग, बरहरवा RPF ने किया रेस्क्यू"
Post a Comment