क्या एशिया कप ट्रॉफी पहुंचेगा भारत? BCCI ने दी अंतिम चेतावनी


क्या एशिया कप ट्रॉफी पहुंचेगा भारत? BCCI ने दी अंतिम चेतावनी

भारत ने दुबई में हुए एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन अब तक विजेता ट्रॉफी भारत नहीं पहुंची है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस देरी पर नाराज़गी जताते हुए कहा है कि अगर ट्रॉफी जल्द नहीं सौंपी गई तो 4 नवंबर को होने वाली ICC बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि बोर्ड को उम्मीद है कि एशिया कप ट्रॉफी एक या दो दिन में मुंबई स्थित मुख्यालय पहुंच जाएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो बीसीसीआई इस मामले को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए तैयार है।

सैकिया ने कहा —

“एक महीने से अधिक समय बीत चुका है, फिर भी हमें ट्रॉफी नहीं सौंपी गई है। इससे हम स्वाभाविक रूप से नाखुश हैं। करीब 10 दिन पहले हमने एसीसी अध्यक्ष को पत्र भी भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।”

गौरतलब है कि फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दोनों के अध्यक्ष हैं। इसी कारण से ट्रॉफी अब तक पाकिस्तान में ही है।

बीसीसीआई ने साफ कहा है कि ट्रॉफी लौटाना सम्मान और प्रक्रिया दोनों का सवाल है। अगर इसे शीघ्र नहीं भेजा गया तो यह मुद्दा दुबई में होने वाली ICC की तिमाही बैठक में आधिकारिक तौर पर उठाया जाएगा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "क्या एशिया कप ट्रॉफी पहुंचेगा भारत? BCCI ने दी अंतिम चेतावनी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel