साहिबगंज में जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी पर बल
साहिबगंज: झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के निर्देश पर सिद्धो-कान्हू सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त हेमन्त सती ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उपायुक्त हेमन्त सती ने कृषि और संबंधित विभागों के अधिकारियों, प्रखंड कृषि पदाधिकारियों, बीटीएम, एटीएम और कृषक मित्रों से किसानों के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी प्रखंडों में रबी कार्यशालाएं आयोजित कर अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने और समय पर बीज वितरण पर जोर दिया।
उप विकास आयुक्त ने "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" अभियान के दौरान बड़ी संख्या में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला का उद्देश्य किसानों और अधिकारियों को एक मंच पर लाकर कृषि संबंधी मुद्दों पर चर्चा करना और किसानों के कल्याण के लिए समाधान प्रदान करना था।

0 Response to "साहिबगंज में जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी पर बल"
Post a Comment