नवनियुक्त चौकीदारों का पासिंग आउट परेड संपन्न, डीसी ने दिलाई निष्ठा और ईमानदारी की शपथ


264 नवनियुक्त चौकीदारों का पासिंग आउट परेड संपन्न, डीसी ने दिलाई सेवा-निष्ठा और ईमानदारी की शपथ

264 नवनियुक्त चौकीदारों का पासिंग आउट परेड संपन्न, डीसी ने दिलाई सेवा-निष्ठा और ईमानदारी की शपथ

साहिबगंज : जैप- 9 परिसर में 264 नवनियुक्त चौकीदारों का फाइनल पासिंग आउट परेड समारोह मंगलवार को देशभक्ति व गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कठिन प्रशिक्षण और अनुशासन की परीक्षा के बाद इन नवचयनित चौकीदारों ने औपचारिक रूप से सेवा यात्रा का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला न्यायाधीश अखिल कुमार, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी हेमन्त सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, जैप- 9 समादेष्टा कुसुम पूनिया, अपर समाहर्ता गौतम भगत तथा अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

परेड निरीक्षण के बाद चौकीदारों द्वारा उत्कृष्ट मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। उपस्थित अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं के अनुशासन और समर्पण भावना की सराहना की। उपायुक्त हेमंत सती ने अपने संबोधन में सभी चौकीदारों को बधाई देते हुए कहा चौकीदार प्रशासन और जनता के बीच विश्वास का सेतु हैं।

वीर शहीदों की इस पावन धरती पर पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनना गर्व का क्षण है। चौकीदार शब्द का अर्थ ही ‘चौकस’ और ‘ईमानदार’ है। आप ही जिले के सजग प्रहरी हैं। उन्होंने कहा कि चौकीदार अपने क्षेत्र की हर गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखें और कानून व्यवस्था की पहली कड़ी के रूप में जनता का विश्वास बनाए रखें।

उपायुक्त ने नवनियुक्त चौकीदारों को निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण की शपथ भी दिलाई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चौकीदार पुलिस तंत्र की रीढ़ हैं। आपका कार्य केवल अपराध की सूचना देना नहीं, बल्कि सामाजिक शांति और सौहार्द बनाए रखना भी है।

आपका सजग रहना ही अपराध नियंत्रण की पहली शर्त है।उन्होंने कहा कि चौकीदारों का प्रशिक्षण शारीरिक के साथ मानसिक अनुशासन का भी प्रतीक है। यह दिन उनके परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण दल के अधिकारियों ने चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण मॉड्यूल और सुरक्षा शिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की।

अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चौकीदारों को उपायुक्त हेमन्त सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह एवं समादेष्टा कुसुम पूनिया द्वारा प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

अपने समापन वक्तव्य में उपायुक्त हेमन्त सती ने कहा कि यह नई टोली जिले की शांति और सुरक्षा के प्रति नई ऊर्जा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगी तथा जनता के बीच प्रशासन की साख को और मजबूत बनाएगी। समारोह में चौकीदारों के परिजन, जिला स्तरीय पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "नवनियुक्त चौकीदारों का पासिंग आउट परेड संपन्न, डीसी ने दिलाई निष्ठा और ईमानदारी की शपथ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel