मॉडल कॉलेज राजमहल में “नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


मॉडल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, “नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत निबंध, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता आयोजित

मॉडल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, “नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत निबंध, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता आयोजित

साहिबगंज : मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह के कुशल दिशा-निर्देशन तथा कॉलेज प्रबंधन व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में “नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गांगेय डॉल्फिन एवं अन्य जलीय जीव-जंतुओं के संरक्षण तथा गंगा नदी में रासायनिक पदार्थों से होने वाले प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध, भाषण तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता में दर्जनों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए गंगा की स्वच्छता, जल संरक्षण, तथा जैव विविधता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने गंगा नदी को ‘जीवंत धरोहर’ बताते हुए इसके संरक्षण को हर नागरिक का दायित्व बताया।

भाषण प्रतियोगिता में छात्र कुतुब ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, आस्था और जीवन रेखा है। उन्होंने बताया कि अगर गंगा प्रदूषित होगी तो हमारी सभ्यता और पारिस्थितिकी संतुलन दोनों पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा।

पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रा प्रतिभा रक्षित ने अपनी चित्रांकन के माध्यम से गंगा डॉल्फिन एवं जलीय जीवन के संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। उनकी कलाकृति ने यह दर्शाया कि स्वच्छ गंगा ही स्वच्छ जीवन का प्रतीक है। प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि,

“ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से न केवल विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होता है, बल्कि वे सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति भी संवेदनशील बनते हैं। गंगा जैसी जीवनदायिनी नदी को स्वच्छ रखना हम सबका नैतिक दायित्व है।”

उन्होंने दीप दिपावली को लेकर सभी को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक डॉ. रमजान अली, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार महतो, अकिता सिंह तथा अजय सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायी सिद्ध हुआ। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखेंगे तथा गंगा नदी को प्रदूषणमुक्त बनाने के प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मॉडल कॉलेज राजमहल में “नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel