नगर भ्रमण पर निकले लड्डू गोपाल, कार्तिक पूजन के अवसर पर निकली शोभा यात्रा
साहिबगंज : बोरियो प्रखंड स्थित नव वृंदावन भवन में चल रहे कार्तिक माह पूजन कार्यक्रम के तहत बुधवार को शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यह कार्यक्रम बोरियो प्रखंड के इस्कॉन व ट्रायबल केयर की ओर से आयोजित किया गया था।
इसी के साथ 31 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। शोभायात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर बाल गोपाल और राधा-कृष्ण की प्रतिमा को लेकर चल रहीं थीं और उन्हें नगर भ्रमण करवाया। इस मौके इस्कॉन प्रमुख आचार्य चंदन प्रभु मुख्य रूप से शामिल रहे।
श्रद्धालुओं ने बताया कि कार्तिक मास में बाल गोपाल नगर भ्रमण करते हैं। इसी उपलक्ष्य में बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें आचार्य चंदन प्रभु ने पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर में विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।
इस अवसर पर उमा देवी, विनोद शर्मा, संध्या देवी, यशोदा, मोहनलाल, अनिल साह, देवीशरण गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, गोविंद, नंदकिशोर, राधा, माला, हेमलता, मधु, साधन दास मनोज सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

0 Response to "नगर भ्रमण पर निकले लड्डू गोपाल, कार्तिक पूजन के अवसर पर निकली शोभा यात्रा"
Post a Comment