साहिबगंज में आरओबी निर्माण की प्रक्रिया तेज, पश्चिमी रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा पुल


साहिबगंज में आरओबी निर्माण की प्रक्रिया तेज, पश्चिमी रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा पुल

साहिबगंज : शहर के पश्चिमी रेलवे फाटक (एलसी गेट संख्या 82-बी/7) पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी (काला कैला) की नियुक्ति कर दी है और आवश्यक दस्तावेज पूर्वी रेलवे, मालदा मंडल को भेज दिए गए हैं।

मुख्य कार्यपालक अभियंता ने बताया कि रांची स्थित केंद्रीय निरूपण संगठन, पथ निर्माण विभाग ने संयुक्त जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग (जीएडी) पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। मुख्य अभियंता कार्यालय ने हस्ताक्षरित जीएडी को पथ प्रमंडल, साहिबगंज के माध्यम से रेलवे को भेजने का निर्देश दिया है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि यह आरओबी रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम और आवाजाही की समस्या का स्थायी समाधान करेगा, जिसका इंतजार स्थानीय लोग वर्षों से कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साहिबगंज जिला के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, आरओबी का शिलान्यास जल्द होगा। वहीं, स्थानीय लोगों का मानना है कि यह पुल शहर की पहचान को नई दिशा देगा तथा व्यापार-यातायात को और अधिक मजबूत करेगा


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में आरओबी निर्माण की प्रक्रिया तेज, पश्चिमी रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा पुल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel