95 साल की सावित्री माझी ने गांव में प्लेग्राउंड के लिए दान की 5 एकड़ जमीन
निस्वार्थ सेवा और खेल प्रेम का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए नुआपाड़ा जिले के सिंगाझर गांव की 95 वर्षीय सावित्री माझी ने गांव के युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी 5 एकड़ जमीन प्लेग्राउंड निर्माण हेतु दान कर दी है।
सिंगाझर गांव वर्षों से इंटर-स्टेट बुधराजा क्रिकेट कप की मेजबानी के लिए जाना जाता है, लेकिन गांव में कोई सार्वजनिक खेल मैदान नहीं था। हर साल टूर्नामेंट के लिए लोगों को निजी जमीन साफ़ कराना पड़ता था। अब सावित्री माझी के इस कदम से खिलाड़ियों को स्थायी और बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकेंगी।
पिछले 50 से अधिक वर्षों से यह गांव क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेलों का केंद्र रहा है, जहाँ रायपुर, बिलासपुर, कटक, भुवनेश्वर और झारखंड के खिलाड़ी हिस्सा लेने आते हैं।
खेल-प्रेमी सावित्री माझी का कहना है कि “बच्चों को खेलते और आगे बढ़ते देखना मुझे सबसे ज़्यादा खुशी देता है।”
गांववालों ने अब सरकार से अनुरोध किया है कि इस जमीन पर आधुनिक स्टेडियम का निर्माण करवाया जाए, जिससे खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण और सुविधाएं मिल सकें।
इससे पहले भी सावित्री माझी स्कूल और मंदिर निर्माण के लिए ज़मीन दान कर चुकी हैं।
उनकी यह पहल समाज और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है—
ऐसे निस्वार्थ लोग ही समाज को आगे बढ़ाते हैं।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "95 साल की सावित्री माझी ने गांव में प्लेग्राउंड के लिए दान की 5 एकड़ जमीन"
Post a Comment