अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच वितरित की गई कंबल व खाद्य सामग्री, राजमहल के चार घरों में लगी थी आग


अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच वितरित की गई कंबल व खाद्य सामग्री, राजमहल के चार घरों में लगी थी आग

साहिबगंज : शुक्रवार को राजमहल थाना क्षेत्र के फुलबरिया गांव में लगी आग के बाद राजमहल विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ उर्फ गुड्डू के आदेशानुसार जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारीक शेख ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवारों के दुख की

इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया और सभी पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया की हर सम्भव सरकारी मदद दिलाया जाएगा। बताते चलें कि बीते दिनों अचानक आग लगने से गांव के चार परिवारों का घर सहित घर का सभी समान जलकर राख हो गया था।

इधर आग की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मो. यूसुफ सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। सीओ द्वारा आपदा से जुड़े सामग्रियों का वितरण कर दिया गया था। वहीं मौके पर मौजूद हल्का कर्मचारी ने बताया कि पीड़ित परिवारों का अलग - अलग फोटोग्राफी की गई है।

अब्दुल बारीक शेख ने बताया कि सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को प्रति परिवार पचास किलो चावल और कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों के बीच प्रशासन द्वारा आपदा सहायता राशियों का वितरण भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच वितरित की गई कंबल व खाद्य सामग्री, राजमहल के चार घरों में लगी थी आग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel