साहिबगंज SDPI कार्यकारिणी की मासिक बैठक आयोजित, विभिन्न विषयों पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
साहिबगंज जिला एसडीपीआई कार्यकारिणी की मासिक बैठक आयोजित, विभिन्न विषयों पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
साहिबगंज : बरहरवा प्रखंड के श्रीकुंड में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) की जिला कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अब्दुस समद ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीआई के प्रदेश संगठन महासचिव शमीम अख्तर तथा प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी अमीर हमजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिले में संगठन को अधिक मजबूत बनाने तथा सदस्यता अभियान को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला महासचिव सउद फैजी के स्वागत भाषण से हुई, जबकि समापन जिला उपाध्यक्ष अफजल अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। इस अवसर पर अब्दुल सत्तार, शहाबुद्दीन, नुरजेमान आलम समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 Response to "साहिबगंज SDPI कार्यकारिणी की मासिक बैठक आयोजित, विभिन्न विषयों पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा"
Post a Comment