तीनपहाड़ को प्रखंड बनाने की मांग सदन में, सरकार का सकारात्मक संकेत
साहिबगंज : राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक एम.टी. राजा ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में तीनपहाड़ को नया प्रखंड बनाने की मांग जोरदार तरीके से उठाई। उन्होंने बताया कि तीनपहाड़ पंचायत वर्षों से प्रखंड गठन की सभी मानकों को पूरा करता है और स्थानीय लोगों की यह मांग लंबे समय से लंबित है।
विधायक ने कहा कि तीनपहाड़ को प्रखंड का दर्जा मिलने से सामाजिक, आर्थिक और ग्रामीण विकास में तेज़ी आएगी। साथ ही छात्र-छात्राओं और आम लोगों को प्रशासनिक कार्यों में मिलने वाली समस्याओं से भी राहत मिलेगी। वर्तमान में तीनपहाड़ आठ वर्षों से बतौर थाना कार्यरत है, जो इसकी प्रशासनिक क्षमता को दर्शाता है।
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने सदन में कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेगी। जिला प्रशासन से प्रस्ताव तैयार कराने की पहल की जाएगी और सेंसेक्स सर्वेक्षण पूरा होने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद तीनपहाड़ क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग इसे अपनी वर्षों पुरानी मांग की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

0 Response to "तीनपहाड़ को प्रखंड बनाने की मांग सदन में, सरकार का सकारात्मक संकेत"
Post a Comment