बुजुर्गों को आर्थिक नहीं मानसिक व भावनात्मक जुड़ाव चाहिए: डॉ. रणजीत कुमार सिंह
Aug 22, 2020
Edit
बुजुर्गों को आर्थिक नहीं मानसिक व भावनात्मक जुड़ाव चाहिए डॉ रणजीत कुमार सिंह
Sahibganj News: बुजुर्गों को आर्थिक नहीं मानसिक व भावनात्मक जुड़ाव चाहिए डॉ रणजीत कुमार सिंह. अकेलापन व खालीपन का उपचार संवाद ही एक दवा है। कोरोना काल कोविड 19 को लेकर विशेष कार्यक्रम NSS इकाई की ओर से "बुजुर्गों का सम्मान " सप्ताह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर राष्ट्रीय बेविनार राष्ट्रीय सेवा योजना साहेबगज महाविद्यालय साहिबगंज की ओर से आयोजित विषय" बुजुर्गों का सम्मान भारतीय समाज की पहचान" NSS इकाई साहिबगंज महाविद्यालय व पिरामल फाउंडेशन साहेबगज के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 22 अगस्त को 3 PM से किया गया.
जिसमें मुख्य रूप से बुजुर्गों की देखभाल, सेवा, मानसिक व शरीरिक स्वास्थ्य, आरोग्यता पर बल दी गयी। कोविड संक्रमण मे बुजुर्गों का पर्याप्त ध्यान रखना, उन्हें व्यस्त रखना और समय समय पर संवाद कर मनोवैज्ञानिक काउन्सलिंग देना ताकि उनका बेहतर समायोजन बना रहे।
also read: अरविंद कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष मनोनीत
Also read: कोरोना पॉजिटिव अंतिम संस्कार विरोध
also read: अरविंद कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष मनोनीत
Also read: कोरोना पॉजिटिव अंतिम संस्कार विरोध
Also read: साहिबगंज से आज कोरोना के 6 पॉजिटिव मामले
Also read: सहिबगंज की घरती पर 4.3 तीव्रता का भूकंप
वेबिनार मे मुख्य रूप से साहेबगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, NSS समन्वयक डॉ रंजीत कुमार सिंह, पिरामड फाउंडेशन के ज़िला समन्वयक चंदन सिंह, रविंद्र कुमार, SKMU से डॉ रेणु गुप्ता, डॉ धुर्व ज्योति कुमार सिंह , BCA के प्रकाश रंजन, राष्ट्रीय सलाहकार डॉ सतीश गोड्डा से डॉ सुमन लता दुमका के नोडल अधिकारी डॉ रूपम कुमारी, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ प्रभाकर कुमार रिसोर्स पर्सन के रूप में , राँची यूनिवर्सिटी से डॉ त्रिजा टोप्प्नो, NSS वालंटियर साहेबगंज कॉलेज से अनामिका कुमारी, रानी कुमारी, रीना कुमारी, रोहित कुमार यादव, नमिता कुमारी, विनय टुडू , B S K कॉलेज बरहरवा से रोहित कुमार कुशवाहा, तनवीर आलम, उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें