कोरोना पॉजिटिव के अंतिम संस्कार का शमशान घाट पर विरोध, शव वापस साहिबगंज भेजा...
Aug 21, 2020
Edit
कोरोना पॉजिटिव के अंतिम संस्कार का शमशान घाट पर विरोध, शव वापस साहिबगंज भेजा
प्रशासन द्वारा उक्त शव का दाह संस्कार करने के लिए तालझारी प्रखंड क्षेत्र के सुखसेना श्मशान घाट एंबुलेंस से लाया गया जहाँ ग्रामीणों ने शव के दाह संस्कार का विरोध किया है. जानकारी मिलते ही तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी व थाना प्रभारी वे पोलिस बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण मानने को तैयार नही हुवे.
ग्रामीणों का कहना था जब साहिबगंज शहर का है तो वहां से 25 किलोमीटर दुर यहाँ क्यों लाया गया जबकि वहां भी शमशान घाट है. ग्रामीण कोरोना फैलने के डर दे शव को जलने की इजाजत नहीं दी. खुद के बचाव के लिए ग्रामीण विरोध क्र रहे थे.
Also read: साहिबगंज से आज कोरोना के 6 पॉजिटिव मामले
Also read: सहिबगंज की घरती पर 4.3 तीव्रता का भूकंप
Also read: JMM के युवा जिला उपाध्यक्ष को किया गया पद मुक्त
Also read: साहिबगंज से आज कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले
Also read: साहिबगंज से आज कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले
फ़िलहाल थाना प्रभारी बीर बादल ने कहा की ग्रामीण की मांग को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात करने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कोरोना संक्रमित से मृत व्यक्ति के शव को पुनः सुखसेना शमशान घाट से वापस कर साहिबगंज भेज दिया गया.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें