कोरोना पॉजिटिव के अंतिम संस्कार का शमशान घाट पर विरोध, शव वापस साहिबगंज भेजा...



कोरोना पॉजिटिव के अंतिम संस्कार का शमशान घाट पर विरोध, शव वापस साहिबगंज भेजा


Sahibganj News: साहिबगंज जिला के काटरगंज गांव के एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर आस पास के ग्रामीणों ने विरोध किया है. जानकारी के मुताबिक जिरवाबाडी ओपी थाना क्षेत्र के काटर गंज गांव के एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के पश्चात रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई.



कोरोना पॉजिटिव के अंतिम संस्कार का शमशान घाट पर विरोध, शव वापस साहिबगंज भेजा

प्रशासन द्वारा उक्त शव का दाह संस्कार करने के लिए तालझारी प्रखंड क्षेत्र के सुखसेना श्मशान घाट एंबुलेंस से लाया गया जहाँ ग्रामीणों ने  शव के दाह संस्कार का विरोध किया है. जानकारी मिलते ही तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी व थाना प्रभारी वे पोलिस बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण मानने को तैयार नही हुवे.

ग्रामीणों का कहना था जब साहिबगंज शहर का है तो वहां से 25 किलोमीटर दुर यहाँ क्यों लाया गया जबकि वहां भी शमशान घाट है. ग्रामीण कोरोना फैलने के डर दे शव को जलने की इजाजत नहीं दी. खुद के बचाव के लिए ग्रामीण विरोध क्र रहे थे.



फ़िलहाल थाना प्रभारी बीर बादल ने कहा की ग्रामीण की मांग को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात करने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कोरोना संक्रमित से मृत व्यक्ति के शव को पुनः सुखसेना शमशान घाट से वापस कर साहिबगंज भेज दिया गया.

साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel