लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले हुए गिरफ्तार...
Aug 22, 2020
Edit
लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले हुए गिरफ्तार।
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के साहिबगंज बोरियो मुख्य पथ में हुई लूट कांड मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंडल कारा के कक्षपाल बुद्ध राम टुडू, अजय कुमार रजक, एवं माइकल मुर्मू से अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर तेतरिया और दुर्गा टोला के बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा मारपीट कर पैसा, एटीएम, आधार कार्ड, एवं मोबाइल छीन ली गई थी। अजय कुमार रजक के पास से पच्चीस सौ रुपए एवं चांदी का चेन, तथा माइकल मुरमु से ₹800 अज्ञात अपराधकर्मियों ने लूट लिया था।
also read: अरविंद कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष मनोनीत
Also read: कोरोना पॉजिटिव अंतिम संस्कार विरोध
Also read: साहिबगंज से आज कोरोना के 6 पॉजिटिव मामले
Also read: सहिबगंज की घरती पर 4.3 तीव्रता का भूकंप
जिसको लेकर बोरियो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही बोरियो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की, परंतु अपराध कर्मी भाग निकलने में सफल रहे।
मगर छापामारी दल का गठन कर लगातार अपराधियों के विरुद्ध सघन छापामारी की गई। इसी दौरान अफरोज मस्तान (मदन साही निवासी) की गिरफ्तारी हुई । अफरोज के निशानदेही पर समी उल अंसारी, एवं मोहम्मद शमशाद अंसारी को मदन साही से गिरफ्तार कर लिया गया। सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें