साहिबगंज: आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर धान रोपनी किया
Aug 29, 2020
Edit
आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर धान रोपनी किया
Sahibganj News: साहिबगंज जिला के बोरियो प्रखंड के अंतर्गत, तेलो गांव के छोटा बियासी गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर , कीचड़ युक्त सड़क पर धान रोपनी कर अपना आक्रोश जाहिर किया।ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार स्थानीय मुखिया को आवेदन दिया गया है, लेकिन उनके द्वारा अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। ग्रामीण कीचड़ युक्त सड़क पर ही आवागमन करने को विवश हैं। सड़क नहीं रहने के कारण क्षेत्र में विकास का कार्य पूरी तरह से ठप है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य बाधित हो गया है, क्योंकि सड़क नहीं रहने के कारण कोई भी वाहन का आवागमन नहीं हो पा रहा है, जिससे ईंट, बालू, छड़, सीमेंट आदि कच्चा सामान लाने के लिए ,किसी भी प्रकार की वाहन गांव के अंदर नहीं आ पा रही है।
Also read: आज 26 नए कोरोना पॉजिटिव
Also read: नए डीएसपी होंगे संजय कुमार
Also read: BJP कार्यकर्ता उमा दुबे का निधन
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं रहने के कारण गांव के बेटियों की डोली भी नहीं उठ पा रही है, क्योंकि सड़क इतनी बुरी तरह से टूटी हुई है कि यहां की सड़कें पूरी तरह से पानी एवं कीचड़ से भरी रहती है।
क्या आप साहिबगंज में ऑनलाइन किरण सामान खरीदना चाहते है ?
जिस कारण कोई भी व्यक्ति इस गांव में बारात लेकर आना ही नहीं चाहता।इस संबंध में मुखिया जी से बात करने की कोशिश की गई,पर वो उपलब्ध नहीं थे।