साहिबगंज जिला समेत कई जगह सेवा सप्ताह अभियान प्रारंभ...


सेवा सप्ताह अभियान प्रारंभ

Sahibganj News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी 14 से 20 सितंबर तक देशव्यापी सेवा सप्ताह अभियान शुरु करने जा रही है।

सेवा सप्ताह अभियान प्रारंभ

इस देशव्यापी सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज, झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा संथाल परगना प्रमंडल के नियुक्त कार्यक्रम प्रभारी, विधायक अनंत ओझा


साथ ही सभी जिला अध्यक्षों से उनके जिला में सेवा सप्ताह कार्यक्रम की किस तरह की तैयारी है। उसके बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम प्रभारी सह राजमहल विधायक सभी अनंत ओझा ने सम्मानित जिला अध्यक्षों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

  • प्रत्येक मंडल में 70 दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान करें।
  • 70 गरीब भाइयों-बहनों को आवश्यकतानुसार चश्मा प्रदान करें।
  • कोविड 19 से प्रभावित 70 लोगों को आवश्यकतानुसार, एवं अस्पताल के माध्यम से प्लाज्मा दान कराएं।
  • युवा मोर्चा प्रत्येक बड़े प्रदेश में 70 रक्तदान शिविर आयोजित करे, और छोटे प्रदेशों में भी प्रत्येक जिले में रक्तदान शिविर आयोजित करें।
  • प्रत्येक बूथ पर 70 पौधे लगाएं, एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाएं।
  • हर जिले के 70 गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए, एवं एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लें।
  • प्रत्येक जिला मुख्यालय में 70 सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता का कार्य किया जाए।
  • माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर वेबिनार के माध्यम से 70 बड़ी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। इनमें समाज के बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध नागरिकों का उद्बोधन हो।
  • जनता की भलाई के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर आधारित, वर्चुअल प्रदर्शनी लगायी जाए।


इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में  देवघर जिला अध्यक्ष सह विधायक नारायण दास, साहेबगंज जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, पाकुड़ जिला अध्यक्ष बलराम दुबे, दुमका जिला अध्यक्ष निवास मंडल, गोड्डा जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, जामतारा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज जिला समेत कई जगह सेवा सप्ताह अभियान प्रारंभ..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel