साहिबगंज: अवैध कनेक्शन से वॉटर प्लांट एवं होटल संचालित करने का आरोप...
अवैध कनेक्शन से वॉटर प्लांट एवं होटल संचालित करने का आरोप
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड में बिजली चोरी का एक वाटर प्लांट और एक होटल संचालन का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नील गगन ने वार्ड नंबर 7 स्थित हाट पड़ा निवासी सुरेश कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराया है।
जिसमें उल्लेख किया गया है कि हाट पाड़ा स्थित ममता वाटर प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया। इस प्लांट में पूर्व में लिया गया विद्युत कनेक्शन विगत 5 महीने पूर्व में ही विभाग द्वारा काट दी गई थी परंतु नगर विद्युत आपूर्ति के एलटी लाइन में टोंका फंसा कर दो फेज़ कनेक्शन अवैध रूप से लिया गया था।
Also read: अनुमंडल पदाधिकारी विदाई...
Also read: बिहार में लॉकडाउन ख़त्म
Also read: Railway, SSC चेयरमैन पुतला
Also read: कोविड-19 अस्पताल से फरार
इतना ही नहीं, इसी अवैध कनेक्शन से उक्त वाटर प्लांट, और एक होटल का संचालन भी सौरव कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा था। एक आकलन के अनुसार, करीब 6 किलो वाट भार का विद्युत चोरी का अंदाजा विभाग लगा रहा है। इस बिजली चोरी से बिजली विभाग, एवं राजस्व विभाग को करीब 75000 रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
0 Response to "साहिबगंज: अवैध कनेक्शन से वॉटर प्लांट एवं होटल संचालित करने का आरोप..."
Post a Comment