Vananchal Express जल्दी चलने को लेकर Rail Minister को सांसद विजय हांसदा ने...
Vananchal Express जल्दी चलने को लेकर Rail Minister को सांसद विजय हांसदा लिखा पत्र
Sahibganj News: सांसद श्री विजय हांसदा ने केन्द्रीय रेल मंत्री माननीय श्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर बताया कि झारखंड राज्य का पाकुड़ जिला मेरे लोकसभा क्षेत्र के अधीन है. पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं है.
इससे यहां के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण यहां के लोग बस से सफर करने को मजबूर हैं. यहां के व्यवसायी, छात्र और मरीजों को अन्य जगहों पर जाने के लिए एकमात्र सहारा बस ही है.
Also read: लोकल ट्रेन दे रही महामारी को
Also read: साहिबगंज पाए गए डायनासोर
Also read: Education Minister Corona
उन्होंने माननीय रेल मंत्री से आग्रह किया है कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव दिया जाए। आगे उन्होंने लिखा है कि रांची झारखंड की राजधानी है. पाकुड़ से यहां जाने के लिए एकमात्र ट्रेन वनांचल एक्सप्रेस खुलती थी, जो भागलपुर से रांची तक जाती थी.
फ़िलहाल इस मार्ग पर कोई भी ट्रेन नहीं है. जिससे यात्री को असुविधा हो रही है. उन्होंने मांग किया कि वनांचल एक्सप्रेस को प्रमुखता देते हुए चलाया जाए ताकि यहां के नागरिकों को राज्य की राजधानी रांची या अन्य जगहों पर जाने में सुविधा हो.
0 Response to "Vananchal Express जल्दी चलने को लेकर Rail Minister को सांसद विजय हांसदा ने..."
Post a Comment