साहिबगंज: लोकल ट्रेन दे रही है कोरोना महामारी को आमंतरण...
लोकल ट्रेन दे रही है महामारी को आमंतरण
Sahibganj News: लॉकडाउन (lockdown) में छुट मिलने के बाद लगबग 184 दिन बाद साहिबगंज से किउल लोकल ट्रेन चलाई गई है. हालांकि ट्रेन अभी स्पेशल ट्रेन के नाम से चल रही है. ट्रेन चलने से लोकल लोगों को रहत तो मिली ही पर महामारी को बुलावा देने का जरिया भी बन गया है.
ट्रेन में 8 डब्बा है जो यात्रियों के लिए बहोत कम है चूंकि ट्रेन कम है और सफ़र करने वाले जयादा. इसलिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ इतना जयादा है की लोग ट्रेन से लटक कर शफर कर रहे है.
Also read: साहिबगंज में पाए गए डायनासोर..
Also read: आज 30 नए कोरोना पॉजिटिव..
Also read: जेवियर्स हाई स्कूल के विद्यालय..
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति घोघा से भागलपुर जाने के क्रम में ट्रेन से गिर गया जिसके कारन बहोत जख्मी हो गया, उसके पास से ट्रेन का टिकेट भी बरामद क्या गया है.
ट्रेन के अंदर की बात करें तो लोग सोशल डिस्टेंस का जरा भी पालन नही कर रहे है, जबकि कोरोना महामारी को देखते हुवे सामाजिक दुरी बहोत जरुरी है. प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन के अंदर तक सोशल डिस्टेंस का उलंघन हो रहा है.
हालांकि आज 8 डिब्बे के जगह 12 डिब्बे लगा कर मेमो ट्रेन चलाई गई है. उम्मीद है इससे सोशल डिस्टेंस का पालन हो और महामारी को फैलने से रुक जाए. हालांकि इस तरफ की उमड़ी भीड़ को देख कर और भी लोकल ट्रेन का परिचालन रेलवे को जल्द ही सुरु करने की जरुरत है.
0 Response to "साहिबगंज: लोकल ट्रेन दे रही है कोरोना महामारी को आमंतरण..."
Post a Comment