साहिबगंज: दुर्गा पूजा में नहीं लगेगा मेला ना कोई दूसरा...
दुर्गा पूजा में नहीं लगेगा मेला ना कोई दूसरा आयोजन
Sahibganj News: साहिबगंज पुलिस लाइन स्थित SP कार्यालय में आज बुधवार को SP अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बढ़ते अपराध को लगाम लगाने के साथ कई अहम मुद्दे पर बात हुई.
साथ ही कहा की दुर्गा पूजा के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे व सरकार के आदेश का पालन हो इसका ध्यान रखा जाएगा. कोरोना की वजह से इस बार दुर्गा पूजा में मेले की इजाजत नहीं दी गई है.
इसके लिए व्यवस्था को लागू करने को लेकर साहिबगंज के सभी पूजा कमेटियों के साथ बैठक कर पूजा की तैयारी पर चर्चा हुई भी हुई है. एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पुलिस पदाधिकारियों को लोगों से बेहतर व्यवहार करने का निर्देश दिया है.
Also read: साहिबगंज उपायुक्त का तबादला
Also read: साहिबगंज होते हुए चलेगी यह ट्रेनें
Also read: 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं
साथ ही लंबित मामलों के जल्द निष्पादन करने, अनुसंधान में तेजी लाने, ऑनलाइन एफआइआर करने, वारंटियों के धरपकड़ करने का भी निर्देश दिया है. एसपी ने रात्रि गश्ती सुचारू रूप से करने , पेट्रोल पंप और बैंकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
WhatsApp
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
0 Response to "साहिबगंज: दुर्गा पूजा में नहीं लगेगा मेला ना कोई दूसरा..."
Post a Comment