अब शहर में बजेगा लाउडस्पीकर, गाइडलाइन जरी
अब शहर में बजेगा लाउडस्पीकर
Sahibganj News: राज्य सरकार द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान कोविड-19 के विस्तार को रोकने के उद्देश्य से पूर्व में निर्गत दिशा निर्देशों में बदलाव कर कुछ छूट दिए गए हैं।इस बात की जानकारी देते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि पूजा पंडाल में अब एक समय में अधिकतम 15 व्यक्ति रह सकेंगे (पूर्व में यह संख्या 7 थी)। साथ ही लाउडस्पीकर का प्रयोग 55 डेसीबल तक, केवल मंत्र/पाठ/आरती हेतु, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक किया जायेगा।
Also read: शांति भंग करने वालों की खेर नहीं...
Also read: उपायुक्त ने सड़क पर लगाया झाड़ू...
Also read: छेड़छाड़ करने वाले को RPF दबोचा...
जबकि रिकॉर्डिंग बजाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। बता दें कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने पूरे राज्य में हो रहे दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूर्व में जारी गाइड लाइन में दो महत्वपूर्ण संशोधन किए है।
0 Response to "अब शहर में बजेगा लाउडस्पीकर, गाइडलाइन जरी"
Post a Comment