झारखण्ड बिहार होकर चलने वाली इन ट्रेनों का टाइम में हुआ बदलाव, यात्रा से पहले जरुर देखें
Sahibganj News : स्पेशल ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस (Vikramshila Express) का जमालपुर स्टेशन पर स्टॉपेज टाइम घटेगा। जब यह ट्रेन भागलपुर से 11:15 बजे रवाना होती थी तो जमालपुर में 10 मिनट का स्टॉपेज था। 1:25 पर विक्रमशिला जमालपुर पहुंचती थी और 1:35 पर वहां से रवाना होती थी।
लेकिन अब 1:00 बजे यह ट्रेन जमालपुर पहुंचेगी और 1:05 पर वहां से रवाना हो जाएगी। उसी प्रकार सुल्तानगंज में अब विक्रमशिला का ठहराव पांच मिनट होगा। पहले 1 मिनट ठहराव था। अब अप विक्रमशिला 12.11 बजे दिन में पहुंचेगी और 12.16 में वहां से रवाना होगी।
किऊल में भी अब 10 मिनट की जगह 5 मिनट ही स्टॉपेज होगा। अप विक्रमशिला 2.25 में पहुंचेगी और 2.30 में वहां से रवाना होगी।7.30 की जगह 7.45 बजे जमालपुर से खुलेगी सुपर जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस स्पेशल का समय भी बदल दिया गया है।
एक दिसंबर से सुपर जमालपुर से शाम 7.30 के बदले 7.45 बजे चलेगी और भागलपुर जंक्शन रात 8.41 की जगह 8.56 बजे पहुंचेगी। सुपर एक्सप्रेस (Super express) का अप मार्ग में हावड़ा से समय पहले की तरह रहेगा।
मालदा टाउन से दिल्ली के बीच चल रही फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल मालदा टाउन से 7.10 की जगह 7.15 में चलेगी। भागलपुर जंक्शन पहुंचने का समय पहले की ही तरह रहेगा। जबकि वापसी में दिल्ली से यह गाड़ी भागलपुर जंक्शन पर रात 2.03 की जगह 2.14 में आएगी। भागलपुर स्टेशन पहुंचने का समय पहले की ही तरह रहेगा।
0 Response to "झारखण्ड बिहार होकर चलने वाली इन ट्रेनों का टाइम में हुआ बदलाव, यात्रा से पहले जरुर देखें"
Post a Comment