त्री स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहेंगे, लालू प्रसाद यादव


 रांची से बड़ी खबर है, जहां केली बंगले में रिम्स के पेईंग वार्ड में शिप्टिंग के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एम्स के पेईंग वार्ड कमरा नंबर-11 में रह रहे लालू प्रसाद यादव को त्रिस्तरीय सुरक्षा मिली है। 

त्री स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहेंगे, लालू प्रसाद यादव

इसमें पहले स्तर की सुरक्षा पेईंग वार्ड के मेन गेट पर है, दूसरी सुरक्षा वार्ड के भीतर और सुरक्षा का तीसरा घेरा उनके कमरे 11 के पास लगाया गया है। इतना ही नहीं लालू प्रसाद जब कमरे के बाहर टहलने निकलेंगे तो उनके चारों ओर सुरक्षा तैनात रहेगी, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति ना मिल सके लालू सुरक्षा की कमान डीएसपी स्तर के अधिकारियों को दी गई है। 

समय-समय पर रांची के एसएसपी और एसपी उनकी मॉनिटरिंग करते रहेंगे। लालू प्रसाद की सुरक्षा में 3 दर्जन से अधिक सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है। बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता हैं। 

बीते दिनों कोर्ट ने उनके जमानत पर तारीख आगे बढ़ा दी थी। वहीं लालू प्रसाद की एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें पेईंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "त्री स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहेंगे, लालू प्रसाद यादव"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel