साहिबगंज: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बीएड. परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी


Sahibganj News : आगामी 3 दिसंबर 2020 से  बी एड. प्रथम वर्ष 2020 की परीक्षा प्रारंभ होने वाली है।परीक्षार्थी अनुशासित व कोविड - 19 के निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा में भाग लेंगे।उक्त जानकारी साहिबगंज महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी है।

साहिबगंज: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर  बीएड. परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी

डॉ. सिंह ने बताया कि साहिबगंज महाविद्यालय केंद्र पर साहिबगंज महाविद्यालय B.Ed के छात्र के साथ-साथ के. के. एम. कॉलेज पाकुड़ एवं B.Ed कॉलेज पाकुड़ के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। परीक्षा के बारे में और अधिक  जानकारी देते हुए केंद्राधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

परीक्षा में विशेष तौर से बैठने की सीटिंग व्यवस्था की गई है, ताकि एक - दूसरे से उचित दूरी बनाकर शारीरिक फासला रखा जा सके। मास्क, सेनीटाइजर, स्वच्छता, साफ - सफाई  के साथ-साथ, थर्मल स्कैनर से छात्रों का परीक्षण करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

श्री सिंह ने कहा कि  कोविड -19 विंटर फ्लो एवं सेकंड फ्लो को देखते हुए जिस तरह से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना फैल रहा है, इसे देखते हुए और सख्ती से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का महाविद्यालय  परिसर व परीक्षा भवन  में लागू किया जाएगा, ताकि कोरोना जैसे घातक बीमारी एवं महामारी में हमारे छात्र - छात्रा इससे संक्रमित ना हों सकें।


डॉ. सिंह ने परीक्षार्थियों से अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी, तथा शिक्षक एवं सहायक कर्मी को भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है। आगे जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने बताया कि इस परीक्षा की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है, 

प्रशासनिक व पुलिस प्रशासन व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन से भी पत्राचार किया गया है, ताकि जिला महाविद्यालय की गरिमामय परीक्षा व्यवस्था अक्षुण्ण, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हो सके। इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन कटिबद्ध है। 


डॉ. रणजीत कुमार सिंह (केंद्राधीक्षक साहिबगंज महाविद्यालय) ने कहा की  छात्र अनुशासित होकर एवं शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करें तथा कर्मी अपने-अपने जिम्मेदारी को जिम्मेवारी से निभाएं। बता दें कि  यह परीक्षा आगामी 3 से 16 दिसंबर 2020 तक संचालित होगी। परीक्षा 10 से 1 बजे तक सिर्फ एक पाली में संचालित होगी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बीएड. परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel