वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए झारखण्ड से टीम रवाना
Sahibganj News : झारखंड से 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित होने वाले वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पावरलिफ्टर्स अशोक कुमार गुप्ता ,हेमा कुमारी,सुजाता भकत ,लक्ष्मी शर्मा,आस्था भदानी,किरण मिश्रा,सौम्या, राणा हर्षवीर, विनय,पिंटू सिंह, संदीप कुमार महाराष्ट्र के अमरावती के लिए रवाना हुए है.
साथ ही अजय पोद्दार(भारतीय टीम मैनेजर) भी रवाना हुए है. ये जानकारी झारखण्ड पॉवरलिफ्टर्स एसोसिशन के सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने दी.
0 Response to "वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए झारखण्ड से टीम रवाना"
Post a Comment