छात्रों ने साहिबगंज कॉलेज के प्रधान सहायक लेखापाल कि करदी पिटाई, यहाँ देखें क्या है मामला
Sahibganj News : साहिबगंज कॉलेज में पदस्थापित प्रधान सहायक लेखापाल अजय कुमार झा के साथ छात्रों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को छात्रावास में रह रहे छात्रों ने महाविद्यालय में पदस्थापित प्रधान सहायक लेखापाल की पिटाई कर दी.
क्या कहते है कॉलेज प्राचार्य
घटना के बारे में जानकारी देते हुवे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को लगभग 11 बजे प्रधान सहायक लेखापाल के साथ मारपीट हुई है. इलाज हेतु प्रधान सहायक अजय झा को सदर अस्पताल ले जाया गया, साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
वही घायल प्रधान सहायक लेखापाल अजय झा ने जानकारी दी कि छात्रावास में रह रहे छात्र आशीष पासवान व उनके साथ छात्रों की झुंड ने मारपीट किया है और मुझे बुरी तरह जख्मी कर दिया गया, जिससे मुझे बहोत चोट पहुची है.
क्या कहते है छात्र
छात्रवास के छात्रों का कहना है कि फसाया जा रहा है, छात्रवास के छात्र आशीष सरकार ने बताया कि हम लोग हमेशा छात्र के हित को लेकर अजय झा से मिलते है, कई बार हमलोगों से बकझक भी हुई है, जिसको लेकर आज घटी घटना में अजय झा के द्वारा हमे फसाया जा रहा है. साथ ही कहा के इस मारपीट में हमलोग शामिल नही थे.
मारपीट की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुचे नगर थाना के एस आई अमर कुमार यादव वे टीम मामले की छानबीन कर रही है.
0 Response to "छात्रों ने साहिबगंज कॉलेज के प्रधान सहायक लेखापाल कि करदी पिटाई, यहाँ देखें क्या है मामला"
Post a Comment