कार्ड सिस्टम दोबारा बहाल करने के लिए उपायुक्त से लगाई गुहार
Sahibganj News : ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के प्रतिनिधि के रूप में सचिव मो. सद्दाम हुसैन और निदेशक अमन कुमार होली ने रक्तदान के संबंध में संयुक्त रूप से उपायुक्त से मुलाकात की। इस संबंध में सद्दाम हुसैन ने बताया कि जिला उपायुक्त को सोसाइटी के द्वारा लॉकडाउन से लेकर अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान सोसाइटी की स्थापना की गई थी,और अब तक कुल 68 जरूरतमंद मरीजों व अन्य लोगों को सोसायटी के माध्यम से रक्त दाताओं ने रक्तदान किया है,साथ ही सभी मरीजों को फलों एवं भोजन का वितरण भी किया गया है।
निदेशक अमन कुमार होली ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त ने हर संभव मदद एवं सहयोग का आश्वासन दिया है,एवं रक्तदान के प्रति जागरूकता एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के कार्यो की सराहना की है।
उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि रक्तदान के लिए कार्ड सिस्टम लागू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को चिट्ठी लिखी जाएगी, ताकि ब्लड बैंकों में रक्त दाताओं व उनके परिवारों को ससमय रक्त मुहैया कराया जा सके।
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोसाइटी के माध्यम से शहर के बेबस, गरीब,लाचार एवं जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं कपड़े का वितरण भी किया जाएगा, ताकि ठंडी के कारण वस्त्रों के अभाव में किसी गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके। मौके पर ब्लड डोनेशन सोसायटी के सक्रिय सदस्य लक्ष्मण मोदी, नदीम उल हक तथा अनुराग राहुल भी मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कार्ड सिस्टम दोबारा बहाल करने के लिए उपायुक्त से लगाई गुहार"
Post a Comment