साहिबगंज: नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा की हुई बैठक
Sahibganj News : बैठक में उपायुक्त श्री यादव द्वारा नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत विभिन्न कार्य एजेंसी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यान्वित योजनाओं, सीवरेज कनेक्शन गंगा घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, ठोस एवं तरल अपशिस्ट पदार्थ का प्रबंधन एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी.
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों से शहर के क्षतिग्रस्त स्ट्रक्चर एवं सड़कों की मरम्मत जहां कहीं भी सीवरेज प्लांट के लिए गड्ढा किया गया है, उसकी भराई जल्द करने का निर्देश दिया. बैठक में नमामि गंगे परियोजना से जुड़े जुडको के कार्यों की समीक्षा की गई.
जिसमे बताया गया कि जुडको न जिले में छह घाटों का निर्माण कराया है तथा एनपीसीसी ने जिले में नौ घाटों का निर्माण किया है। इसी संबंध में उपायुक्त ने घाटों पर बिजली आपूर्ति तथा रखरखाव आदि से संबंधित जानकारी ली.
इस दौरान एजेंसियों द्वारा बताया कि साहिबगंज में दो व राजमहल में एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट रनिग हैं. उपायुक्त ने बैठक में सीवरेज की स्थिति के मुद्दे पर चर्चा की जिसमे उन्होंने राजमहल में 34 वर्ग किलोमीटर में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए
इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया एवं संबंधित एजेंसी से कहा कि सीवरेज के दौरान सड़क पर हुए गड्ढों को भरना उनकी जिम्मेदारी है एवं गड्ढों की भराई का कार्य गंभीरता से लें एवं सीवरेज कनेक्शन को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने जर्जर सड़कों के मरम्मती कार्य की जानकारी ली एवं सड़कों की मरम्मती करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने गंगा घाटों की जानकारी ली जिसमें बताया कि राजमहल में एनपीसीसी द्वारा कालीघाट कासिम बाजार बनाया जा रहा है जो फरवरी मार्च माह तक पूर्ण हो जाएगा.
0 Response to "साहिबगंज: नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा की हुई बैठक"
Post a Comment