किसानो पर हो रहे पुलिसिया दमन के खिलाफ मोदी सरकार का पुतला दहन
Sahibganj News : पंजाब के किसानो पर हो रहे पुलिसिया दमन के खिलाफ और कृषि संबंधी काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के बैनर तले मोदी सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन का कार्यक्रम अल्बर्ट एक्का चौक पर हुआ।
पुतला दहन के पूर्व एक प्रतिवाद मॉर्च निकाला गया। इस मॉर्च में भाकपा, माकपा और भाकपा माले के कार्यकर्ता शामिल हुए। मॉर्च के दौरान कार्यकर्ता "कृषि संबंधी काला कानून वापस लो", किसानों तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं", कारपोरेट घरानों के इशारे पर देश चलाना बन्द करो" जैसे नारे लगाए गए।
इस मौके पर भाकपा के सहायक राज्य सचिव महेन्द्र पाठक ने किसानों पर हो रहे पुलिसिया जुल्म के लिए केंद्र सरकार की कड़ी भर्त्सना की और कहा कि देश के किसानों के साथ झारखण्ड के लोग खड़े हैं और यह लड़ाई मोदी सरकार के लिए बहुत खतरनाक साबित होगी।
वहीं भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि किसानों की लड़ाई के साथ वाम दल है और कारपोरेट घरानों की दलाली हमलोग नहीं देंगे। अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के पुनित मिंज ने कहा कि किसान आज दर-दर भटक रहे हैं और यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
इस मौके पर भाकपा के जिला सचिव अजय सिंह व फरज़ाना फ़ारूक़ी, मनोज ठाकुर, श्यामल चक्रवर्ती, एआईएसएफ के मेहुल मृगेंद्र व अनिकेत, इप्टा के उमेश नज़ीर, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के छम्मू उरांव, रिंकी मुंडा, एलिस चेरोआ, सन्दीप एक्का, रौशन होरो, शहजादी खातून, माकपा के प्रफुल्ल लिंडा, भाकपा माले के शुभेंदु सेन, नौरीन अख्तर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
0 Response to "किसानो पर हो रहे पुलिसिया दमन के खिलाफ मोदी सरकार का पुतला दहन"
Post a Comment