36 घंटा बीत जाने के बाद भी तालाब में नहीं मिल रहा लाश, NDRF की कोशिश अभी भी जारी
Sahibganj News : ललमटिया कोयला खदान में चोरी कर रहे चोरों को रात में ड्यूटी कर रहे हैं CRPF के जवानों ने चोरों को खदेड़ा तो डर से केंदुआ पोखर में कूद गया था, घटना के 36 घंटा बीत जाने के बाद भी युवक का शव का तालाब में पता नहीं चल पाया है.
गोताखोर लगातार कोशिश कर रहे है पर अब तक शव का अता पता चला है. इधर राजमहल परियोजना के जीएम परिचालन ब्रजभूषण प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है. मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर जाम हटा दिया गया है.
लगातार 12 घंटे कॉल परियोजना बंद होने के कारण करोड़ों का नुकसान होने की खबर है. अधिकारियों ने कहा युवक का शव बरामद होने के बाद मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा राशि दिया जाएगा. लेकिन अभी तक शव का कोई पता नही चला है. NDRF की टीम लगातार युवक की खोज में जुटी है.
0 Response to "36 घंटा बीत जाने के बाद भी तालाब में नहीं मिल रहा लाश, NDRF की कोशिश अभी भी जारी"
Post a Comment