बोरियो थाना में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई होली को लेकर बैठक
Sahibganj News : होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बोरियो थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।
होली के त्यौहार को विशेष रूप से मद्देनजर रखते हुए बोरियो थाना में थाना प्रभारी जगन्नाथ पान की अध्यक्षता में होली त्यौहार पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी थी।
बैठक के दौरान उक्त थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त होली के त्यौहार को बड़े शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में भी चर्चा की गई।
साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से होली एवं शबेबारात पर्व भाईचारे एवं शांति पूर्वक माहौल में कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाने पर विशेष बल दिया गया।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बोरियो थाना में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई होली को लेकर बैठक"
Post a Comment