भागलपुर से नई दिल्ली के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन


Bhagalpur : भागलपुर से नई दिल्ली के बीच दो होली स्पेशल ट्रेन चलेंगी। एक होली के पहले और एक होली के बाद चलाई जाएंगी। वापसी के लिए होने वाली भीड़- भाड़ को कम करने के लिए यह ट्रेन चलाई जाएंगी।

bhagalpur se new delhi ke liye chalengi holi special train

(02349) भागलपुर- नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन होली के बाद 5 और 12 अप्रैल को चलाई जाएंगी। यह ट्रेन भागलपुर से 5:40 पर खुलेगी और अगले दिन 12:35 पर नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से 6 और 13 अप्रैल को यह ट्रेन भागलपुर के लिए रात 11:45 पर रवाना होगी और अगले दिन 8:00 बजे शाम में भागलपुर पहुंचेगी।

जबकि ( 02484 ) नई दिल्ली - भागलपुर फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल होली के पहले यानी 26, 27 और 28 मार्च को नई दिल्ली से रात 11:55 पर रवाना होगी और अगले दिन शाम 7:40 पर भागलपुर पहुंचेगी। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "भागलपुर से नई दिल्ली के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel