भारतीय वैश्य महासभा के महिला प्रकोष्ठ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
Sahibganj News : साहिबगंज भारतीय वैश्य महासभा की महिला प्रकोष्ठ द्वारा महासभा के एलसी रोड स्थित जिला कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारतीय वैश्य महासभा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मनीषा महावर ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है, जो पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि रंगों का यह त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश लेकर आता है, जिसमें सभी धर्मों के लोग आपस के द्वेष को भूल कर एक दूसरे के साथ होली मनाते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मौके पर भारतीय वैश्य महासभा महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव उषा गुप्ता,
जिला सचिव संध्या गुप्ता, लक्ष्मी मोदी, गुड़िया ठाकुर, बबीता देवी, चंदना साहा, रितिका महावर, रचना कुमारी दयाल, नैंसी गुप्ता, अंजली गुप्ता एवं अन्य मौजूद थी।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "भारतीय वैश्य महासभा के महिला प्रकोष्ठ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन"
Post a Comment