जन्म-मृत्यु निबंधन जागरूकता रथ को डीसी ने हरी झंडी देकर किया रवाना
Sahibganj News : आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त राम निवास यादव ने जन्म - मृत्यु निबंधन हेतु जिले वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।
बता दें कि अगले कुछ दिनों तक यह जागरूकता रथ जिले वासियों को जन्म- मृत्यु के निबंधन से संबंधित आवश्यक जानकारी देगा।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि परिवार में हुए जन्म एवं मृत्यु की सूचना 21 दिनों के भीतर संबंधित पंचायत, नगर परिषद, नगर पंचायत में निशुल्क निबंधन कराकर प्रमाण पत्र पाया जा सकता है।
जबकि जागरूकता रथ के द्वारा यह भी बताया जा रहा है की निबंधन कराने में आप के नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका इसमें आपकी मदद कर सकती हैं। 21 दिनों के पश्चात संबंधित क्षेत्र में अविलंब शुल्क के साथ जन्म एवं मृत्यु का निबंधन करा सकते हैं।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जन्म-मृत्यु निबंधन जागरूकता रथ को डीसी ने हरी झंडी देकर किया रवाना"
Post a Comment