अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Mandro : मंडरो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कौड़ी खुटौना पहाड़पुर में आजीविका महिला समूह दुआरा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आजीविका महिला संकुल संघ के महिलाओं को महिला दिवस के अवसर पर समान्नित किया गया.
कार्यक्रम से पूर्व आदिवासी रीति रिवाज के तहत एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक का स्वागत किया गया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. जिसमें बेस्ट कैंडल आइबिटी मिर्जाचौकी बैंक सखी गुड़िया कुमारी, नूतन देवी हेलन किस्कू,
संगीता देवी, बीना मिश्रा एवं वेस्ट सखी मंडल का नाम गंगोगी सखी मंडल ,वैस्ट निमगाछी संगठन लाइवली हुड मशरूम उत्पादक दीदी बिना देवी एवं फुलोझाग आशीर्वाद योजना के लिए सुशील हादसा आजीविका गतिविधि
कृषि से जुड़े परिवार 1498
कृषि से जुड़े परिवार 1498
बत्तख पालन से जुड़े परिवार 33 मुर्गी पालन से जुड़े परिवार 42 बकरी पालन से जुड़े परिवार 59 गाय पालन से जुड़े परिवार 38 दीदी बाड़ी से जुड़े परिवार66 सिलाई करने वाली परिवार 35 बागवानी किए गए परिवार24 को फुलो झानो आशीर्वाद योजना 2 रेशम उत्पाद 18
मनिहारी दुकान परिवार 3 कपड़ा दुकान से जुड़ा 3 सूअर पालन से जोड़ा परिवार 170 किराना दुकान से जुड़ा परिवार बाय आटा चक्की से जुड़ा पड़ी बा 5 साल दुकान से जुड़ा परिवार 5 ब्यूटी पार्लर से परीवार 3 एसबीआइ शाखा प्रबंधक दुआरा प्रमाण पत्र देकर सभी को सम्मानित किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एसबीआई मिर्जाचौकी शाखा (State Bank Of India Mirzacheuki Branch) प्रबंधक राजेश कुमार पांडे, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मुरारी मंडल से मुरारी मोहन रविदास, बीपीओ यूपी सरफराज नवाज, आई बी ए पी गुंजन कुमारी, सीसी प्रमोद कुमार रजक, सीआईए पदाधिकारी, सखी मंडल व सभी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफल बनाया.
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन"
Post a Comment