मिर्जाचौकी से भागलपुर 10 मीटर चौड़ी 1000 करोड़ रूपया की लागत से PCC सड़क बनेगी
Sahibganj News : मिर्जाचौकी - घोरघट वर्तमान NH80 के 10 मीटर चौड़ीकरण सहित नव निर्माण के DPR को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है।
मिर्जाचौकी से घोरघट, घोरघट से भागलपुर एवं भागलपुर से मिर्जाचौकी तक दो पैकेज में 10 मीटर चौड़ी 1000 करोड़ रूपया की लागत से पीसीसी सड़क बनेगी। इसके लिए अगले महीने टेंडर जारी किया जाएगा।
एक ओर जहां नई फोरलेन सड़क का चार पैकेज में दो संवेदक द्वारा टेंडर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर वर्तमान NH80 के 10 मीटर चौड़ीकरण के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की स्वीकृति होना क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखेगा।
बता दें कि आज का दिन मिर्जाचौकी, पीरपैंती, शिवनारायणपुर, कहलगांव, घोघा, सबौर भागलपुर, सुल्तानगंज, घोरघट वासियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "मिर्जाचौकी से भागलपुर 10 मीटर चौड़ी 1000 करोड़ रूपया की लागत से PCC सड़क बनेगी"
Post a Comment