झामुमो प्रखंड समिति बरहेट की ओर से आगलगी पीड़ितों को राहत सामाग्री का वितरण
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड अंतर्गत बोडबांध पंचायत के बोडबांध गांव में बीते दिनों बाबुजी हांसदा, पिता मनु हांसदा, उदय मरांडी, पिता गुरमा मरांडी, मांझी हांसदा, पिता कोबे हांसदा सहित अन्य के घर में किसी कारणवश आग लग जाने से घर का सारा समान जल कर राख हो था।
( इस ख़बर को आपके साहिबगंज न्यूज चैनल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था) हादसे को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को झामुमो प्रखंड समिति बरहेट की ओर से प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी, सचिव मुजिबर्र रहमान के नेतृत्व में सभी पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामाग्री का वितरण किया गया।
मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष पुसा टूडू, मुनु मरांडी, ऐगनासियुस, छोटे, फिलीप, मैनुल अंसारी, जिसू मरांडी, मरांग हेमब्रम एवं झामुमो के सक्रिय कार्यकर्तागण मौजूद थे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "झामुमो प्रखंड समिति बरहेट की ओर से आगलगी पीड़ितों को राहत सामाग्री का वितरण"
Post a Comment