गर्मी आई भी नहीं और बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामीण इलाकों की बिजली शाम 7:00 बजते ही गुल हो जाती है। यह समस्या आज की नहीं है। यह लगभग कई महीने से हो रहा है।

garmi aai bhi nhi or bijli ki aankh michauli se log pareshan

जहां विभाग सही तरीके से नियमित बिजली देती नहीं है और बिजली बिल के नाम पर लोगों के घर की बिजली कनेक्शन काट दिया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है की बिजली 24 घंटा तो दूर की बात है।

शाम होते ही बरहेट क्षेत्र के हाथीगढ फीडर की बिजली काट दी जाती है। जिससे सूरज ढलते ही ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा कायम हो जाता है। हाथीगढ फीडर के बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि शाम के वक्त बिजली काटने से बच्चों की पढ़ाई में समस्या हो रही है।


साथ ही साथ ग्रामीण महिलाएं सारा दिन खेतों में काम करती हैं और शाम के वक्त घरों में खाना बनाने के दौरान बिजली ना रहने से उन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बच्चों के पढ़ाई - लिखाई में भी बाधा आ रही है।

हाथीगढ़ फीडर के बिजली उपभोक्ताओं ने विभाग से शाम के समय बिजली ना काटने की मांग की है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "गर्मी आई भी नहीं और बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel