साहिबगंज में "रुपया मांगो - रुपया बांटो कार्यक्रम चलाया गया


Sahibganj News : पिछले साल कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडॉन के बाद से ही जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा साहेबगंज के नागरिकों के बीच जागरूकता, बचाव और मदद को लेकर कई तरह के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं।

sahibganj me rupaya mango - rupaya banto program chalaya gaya

इन्ही कार्यक्रमों के अंतर्गत एक कार्यक्रम "रुपया मांगो रुपया बांटो" कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा लोगों को सीधे रूप से आर्थिक मदद पहुँचाने के उद्देश्य से लगातार किया जाता रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमिटी ने सक्षम लोगों से रुपये लेकर जरूरतमंद लोगों के बीच रुपये वितरित करने का काम किया। बता दें कि इस कार्यक्रम के संयोजक जिला कांग्रेस कमिटी साहेबगंज के जिला उपाध्यक्ष विजय वर्मा हैं।

इसी क्रम में  रविवार को " रुपया मांगो रुपया बांटो" कार्यक्रम के तहत साहेबगंज नगर के वार्ड नम्बर 13 कृष्णा नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने किया।


जबकि कार्यक्रम के संयोजक विजय वर्मा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में कई वक्ताओं ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लोगों को सचेत किया और बचाव के कई सुझाव दिए। लोगों में कोरोना से जागरूक करने के लिए पम्पलेट का वितरण किया गया।

साथ ही बचाव के लिए मास्क का वितरण भी किया गया। इसके बाद अनेकों बच्चों के बीच एजुकेशनल किट का वितरण किया गया। जिसमें कॉपी, कलम और मेडिकेटेड बिस्किट एवं अन्य सामग्री शामिल था।

अंत मे मुख्य कार्यक्रम " रुपये मांगो और रुपये बांटो " के तहत सैंकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को सौ रुपये की आर्थिक मदद की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि इसे सिर्फ मदद के तौर पर न देखें बल्कि लोगों में परस्पर सहयोग भावना कैसे जागृत की जाए?


इसकी भी कोशिश कांग्रेस पार्टी करती रही है। इस कार्यक्रम के लिए जिला के कई लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और आर्थिक सहयोग किया है। जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने उन सभी मददगार लोगों को दिल से धन्यवाद दिया है।

पूरे जिला में कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन कर लोगों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद पहुँचाने की कोशिस की जा रही है। इस कार्यक्रम से लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया और लोगों ने कांग्रेस पार्टी की जमकर सराहना किया।

जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा एवं संयोजक विजय वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम करके लोगों की मदद करने की कोशिश जारी रहेगी।


मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला उपाध्यक्ष महेश तिवारी, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, मो. सलाउद्दीन, उमेश पांडेय, नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान,

पूर्व सोशल मीडिया  कोऑर्डिनेटर संतोष स्वर्णकार, सेवादल प्रमुख अल्ताफ हुसैन, रमजान अली, नेहालअहमद, सत्यनारायण स्वर्णकार, बैजनाथ मल्लिक, सोहन राम, मोहन राम, भगवान दास आदि उपस्थित थे।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज में "रुपया मांगो - रुपया बांटो कार्यक्रम चलाया गया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel