CLOSE ADS
CLOSE ADS

रूपा तिर्की मामले में नया मोड़ : आदिवासी संगठनों ने DSP के खिलाफ दर्ज कराया FIR


Sahibganj News : साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रुपा तिर्की की संदेहास्पद मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है।

रूपा तिर्की मामले में नया मोड़ : आदिवासी संगठनों ने DSP के खिलाफ दर्ज कराया FIR

राज्य के कुछ आदिवासी संगठनों का आरोप है कि बड़हरवा डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा जो जांच कमिटी सदस्य हैं तथा संबंधित कांड के केस आई.ओ शशिभूषण चौधरी दोनों मिलकर तत्थों के साथ छेड़छाड कर रहे हैं तथा केस को प्रभावित करने में लगे हुए हैं।

बता दें कि बुधबार को कई आदिवासी संगठनों ने रांची के एससी-एसटी थाने मे जाकर बरहड़वा एसडीपोओ प्रमोद कुमार मिश्रा और संबंधित कांड के केस आई. ओ शशिभूषण चौधरी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 192, 193, 195, 153 ए(बी),

SC - ST Act धारा 3 (2) (v), IT (संशोधन) Act 2008 की धारा 43 (ए),धारा 66 - IPC की धारा 379 और 406 के तहत रांची में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए निवेदन किया है कि इन दोनों पदाधिकारियों की अगुवाई में जो अनुसंधान चल रहा है उसे तुरंत बंद किया जाय।

तथा केस सीबीआई को सौंपते हुए रूपा को इंसाफ दिलाई जाए, ताकि कानून पर आदिवासी समाज का भरोसा बना रहे। इधर ब्रेकिंग खबर ये आ रही है कि साहिबगंज सदर के डी एस पी संजय कुमार का तबादला गिरिडीह कर दिया गया है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "रूपा तिर्की मामले में नया मोड़ : आदिवासी संगठनों ने DSP के खिलाफ दर्ज कराया FIR"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel