CLOSE ADS
CLOSE ADS

कोरोना महामारी से निपटने के लिए पत्थर व्यवसाय संघ ने DC को दिये पंद्रह लाख रुपए


Sahibganj News : साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न प्रखण्डों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला पत्थर व्यवसाई संघ के व्यवसायियों द्वारा जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मजबूत करने एवं जिले वासियों की सुरक्षा के उद्देश्य से जिला प्रशासन को सीएसआर मद में सहायता राशि प्रदान की गई।

corona mahamari se nipatne ke liye patthar vyawasay sangh ne dc ko diye 15 lakh rupees

शनिवार को उपायुक्त राम निवास यादव के कार्यालय कक्ष में पत्थर व्यवसायियों द्वारा उपायुक्त श्री यादव को पंद्रह लाख का चेक प्रदान किया गया। जहां मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि जिला पत्थर व्यवसाई संघ द्वारा जिला प्रशासन को पंद्रह लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है।

जिससे प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल एवं राजमहल डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में बचे हुए कार्य कराए जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि इस सहयोग राशि की मदद से हम अस्पतालों में आवश्यक सामग्री एवं जरूरत की दवाएं खरीद सकेंगे।

पत्थर व्यवसायियों द्वारा जिला प्रशासन को कोविड अस्पताल के लिए बेडशीट एवं वहां काम करने वाली नर्स एवं डॉक्टरों के लिए पीपीई कीट भी उपलब्ध कराया गया है। उपायुक्त श्री यादव ने सभी पत्थर व्यवसायियों को जिले वासियों की ओर से धन्यवाद दिया


साथ ही धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला पत्थर व्यवसाई संघ आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन के साथ खड़ा है। आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता के लिए जिले की मदद कर है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं संपूर्ण जिले वासियों की ओर से उन्हें हृदय से आभार जताया।

________________________________________

जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "कोरोना महामारी से निपटने के लिए पत्थर व्यवसाय संघ ने DC को दिये पंद्रह लाख रुपए"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel