बाढ़ के कारण ट्रेनें रद्द रहने से दस हजार से अधिक टिकटें हुई कैंसिल
Sahibganj News : बाढ़ के कारण दो दिनों में दस हजार से अधिक रेल की टिकटें रद्द हुई हैं। रद्द की गई ट्रेनों में साहिबगंज से भागलपुर और जमालपुर, भागलपुर से लेकर कजरा तक का आरक्षण करा चुके यात्रियों ने अपनी - अपनी टिकटें रद करा दी है।
बता दें की बाढ की वजह से जमालपुर - भागलपुर के बीच रेल कनेक्शन पूरी तरह कट गया है। हर कोई बाढ़ के पानी से परेशान है। ट्रेन परिचालन बंद हाेने से हजारों यात्री फंसे हुए हैं। स्टेशन पर जलस्तर पर नजर रखने के लिए रेलवे ने पेट्रोलिंग टीम को पुल के पास तैनात किया है।
जबकि साहिबगंज जिले के यात्री किसी भी ट्रेन में यात्रा नहीं कर पाए थे इसी तरह इन स्टेशनों के यात्री विक्रमशिला, सूरत एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, जनसेवा, हावड़ा - जयनगर इंटरसिटी, तिनसुकिया सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री वंचित रह गए।
जानकारी के अनुसार रतनपुर - बरियारपुर स्टेशन के बीच पुल संख्या 195 पर पानी कम होने के बाद जलस्तर की जांच होगी। लाइट इंजन चलाकर परिचालन का ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद ही परिचालन सामान्य होगा। इस काम में कम से कम दो दिन का वक्त लग सकता है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बाढ़ के कारण ट्रेनें रद्द रहने से दस हजार से अधिक टिकटें हुई कैंसिल"
Post a Comment