पेट्रोल - डीजल के दाम में कमी को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान Sahibganj News Nov 25, 2021 Edit झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वाहन पर साहिबगंज में पेट्रोल - डीजल के दाम में कमी को लेकर गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से पेट्रोल और डीजल के मूल्य में राज्य सरकार द्वारा वैट कम करने की मांग की गई। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर लेकर पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य सरकार के प्रति विरोध भी जताया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल भाजपा के राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की बढ़ते मूल्य में राहत दे रही है,जबकि राज्य सरकार मनमानी करते हुए वैट में जरा भी कटौती नहीं कर रही है, जिससे लोग महंगा पेट्रोल और डीजल खरीदने को बाध्य हो रहे हैं। विधायक ने आगे कहा कि कई राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाकर लोगों को काफी राहत दी है,जबकि झारखंड सरकार अपनी मनमानी कर राज्यवासियों पर बोझ बढ़ा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरस यादव ने किया। इस हस्ताक्षर अभियान में कार्यक्रम प्रभारी सहित नगर अध्यक्ष पंकज चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीनिवास यादव,उपाध्यक्ष रामानंद साह, पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश तिवारी, जयप्रकाश सिन्हा, राजीव चौधरी, गौतम यादव, संजीव पासवान, वार्ड पार्षद विनोद गुप्ता, संजय पटेल, संतोष चौधरी, राखी शर्मा, ज्योति शर्मा, रूबी देवी, श्वेता श्रीवास्तव, अवधेश यादव, बजरंगी गोप, चेतन शर्मा, बबलू तिवारी, चंद्रभान शर्मा, प्रकाश पंडित, प्रकाश भारती, रितेश साहा, सुनील सिंह, आदित्य राज समेत भाजपा के अन्य लोग मौजूद थे। Related:विश्व स्तनपान सप्ताह पर भारत को बड़ी सफलता, वर्ल्ड रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग कमाल की योजना! भर-भर कर किए जा रहे हैं आवेदन, जानें कैसे खोलें जन औषधि केंद्रभारत ने पहलगाम के गुनाहगारों से लिया बदला, बजरंगी महतो Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsरामनवमी पर हावड़ा में आगजनी, लखनऊ, धनबाद, बड़ोदरा में हुआ पथराव,शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा, लाठी चार्ज और आंसू गैस का प्रयोग, ममता बोलीं- रमजान में मुस्लिम गलत काम नहीं करतेबीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए ममता बनर्जी का और एक दफा दिल्ली चलो’ का आह्वानपीएम मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की बधाई, कहा- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन प्रेरणाशक्ति बना रहेगा 'सहारा’ से दुखी एक करोड़ लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया सहारा, जल्द मिलेगा उनका पैसा, ग्राहकों का पैसा लौटाएगा सहारानामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाई गई मादा चीता 'सिया' ने चार शावकों को दिया जन्म, सीएम चौहान ने दी बधाई अमृतपाल सिंह होशियारपुर में घिरा, पुलिस ने सील किया पूरा इलाका, हर घर चल रही तलाशी देवी लक्ष्मी माता के अपमान का आरोप, अभिनेत्री तापसी पन्नू पर केस दर्ज पश्चिम बंगाल में कैसे सियासत का हथियार बन गया "रामनवमी का त्यौहार"
0 Response to "पेट्रोल - डीजल के दाम में कमी को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान"
Post a Comment