पेट्रोल - डीजल के दाम में कमी को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान Sahibganj News Nov 25, 2021 Edit झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वाहन पर साहिबगंज में पेट्रोल - डीजल के दाम में कमी को लेकर गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से पेट्रोल और डीजल के मूल्य में राज्य सरकार द्वारा वैट कम करने की मांग की गई। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर लेकर पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य सरकार के प्रति विरोध भी जताया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल भाजपा के राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की बढ़ते मूल्य में राहत दे रही है,जबकि राज्य सरकार मनमानी करते हुए वैट में जरा भी कटौती नहीं कर रही है, जिससे लोग महंगा पेट्रोल और डीजल खरीदने को बाध्य हो रहे हैं। विधायक ने आगे कहा कि कई राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाकर लोगों को काफी राहत दी है,जबकि झारखंड सरकार अपनी मनमानी कर राज्यवासियों पर बोझ बढ़ा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरस यादव ने किया। इस हस्ताक्षर अभियान में कार्यक्रम प्रभारी सहित नगर अध्यक्ष पंकज चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीनिवास यादव,उपाध्यक्ष रामानंद साह, पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश तिवारी, जयप्रकाश सिन्हा, राजीव चौधरी, गौतम यादव, संजीव पासवान, वार्ड पार्षद विनोद गुप्ता, संजय पटेल, संतोष चौधरी, राखी शर्मा, ज्योति शर्मा, रूबी देवी, श्वेता श्रीवास्तव, अवधेश यादव, बजरंगी गोप, चेतन शर्मा, बबलू तिवारी, चंद्रभान शर्मा, प्रकाश पंडित, प्रकाश भारती, रितेश साहा, सुनील सिंह, आदित्य राज समेत भाजपा के अन्य लोग मौजूद थे। Related:भारत बंद: साहिबगंज में स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या रहेंगे बंद?नशे में धुत ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया ऑटो, सामने से गुजर रही थी ट्रेनऐसे करें गैस सिलेंडर में लीकेज की जांच: छोटी सी जांच, बड़ी सुरक्षा Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsदिल्ली उच्च न्यायालय ने व्हाट्सएप्प ग्रुप में दैनिक भास्कर अखवार के ई-पेपर प्रसारित करने पर लगाई रोकबिहार में मैगी की फैक्ट्री में विस्फोट, 10 लोगों की मौत व 10 ज़ख्मी, बचाव व राहत कार्य जारीयुवा खेल व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व साहिबगंज महाविद्यालय की ओर से आजादी का अमृत महोत्सवUP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिवपद्मश्री मधु मंसूरी को बॉलीवुड अभिनेता देवेश खान ने किया सम्मानितआगरा स्मार्ट सिटी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, पुरानी ईंट, घटिया सामग्री से करा दिया आगरा स्मार्ट सिटी का नव निर्माण"खेलो इंडिया यूथ गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता" के लिए 12 सदस्यीय टीम में साहिबगंज की दो बेटियां शामिलवायुसेना का मिग विमान गिरा, विंग कमांडर शहीद, भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के दिए आदेश
0 Response to "पेट्रोल - डीजल के दाम में कमी को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान"
Post a Comment